दिन दहाड़े पत्रकार पर जानलेवा हमला कर अपराधियो ने छिनतई की घटना को दिया अंजाम।
SHIKHAR DARPANSunday, June 06, 2021
0
खोरीमहुआ,शिखर दर्पण संवाददाता।
धनवार थाना क्षेत्र के खोरीमहुआ में दिन दहाड़े पत्रकार पर जानलेवा हमला कर अपराधियो ने नगदी सहित हजारों रुपये की सामग्री का किया छिनतई। वहीं मामले को लेकर धनवार थाना में आवेदन देकर हीरोडीह थाना क्षेत्र के करिहारी निवासी सह खोरीमहुआ संवाददाता देवनन्दन प्रसाद कुशवाहा पिता महावीर प्रसाद कुशवाहा ने कहा है कि पत्रकारिता के साथ-साथ अंशकालिक रूप में सहारा इंडिया परिवार व भारतीय जीवन विमा में अभिकर्ता के रूप में कार्य करता हुँ। कहा कि मैं 05 जून 2021 दिन शनिवार को सुबह करीब 10 बजे एलआईसी, सहारा प्रीमियम जमा करने तथा समाचार संकलन करने को लेकर घर से निकला और खोरीमहुआ स्थित पवन वर्मा के एस बी आई सीएसपी केंद्र में एलआईसी प्रीमियम 9124 रुपया जमा कर सहारा ऑफिस धनवार जाने के लिए निकला ही था कि पूर्व से घात लगाए हीरोडीह थाना क्षेत्र के करिहारी ग्राम निवासी उमेश प्रसाद कुशवाहा पिता बिंदेश्वरी महतो कुछ अपने साथियों के साथ आया और रड तथा अन्य घातक हतियार से लैस लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। पर हैलमेट के वजह से सर पर चोट नही आयी पर रड से घोप कर मारने के वजह से बाएं आंख के निचला हिस्सा में गम्भीर चोट आयी है। साथ ही रड व अन्य हतियारो से वार करने के वजह से शरीर के विभिन्न अंगों में अंदरूनी चोट आयी और मैं गिर गया। जिसके बाद गले का सवा दो भरी का चैन, हाथ में पहने अंगूठी दोनों का अनुमानित राशि सवा एक लाख रुपये है। साथ ही सहारा प्रीमियम की राशि जमा करने जा रहे 31500/-(एकतीसा हजार पाँच सौ रुपया ) रुपया छीन लिया। हो हल्ला सुन लोग जब तक आते तब तक उक्त लोग भाग गए। उक्त घटना का सीएसपी केंद्र खोरीमहुआ के सिसिटीबी कैमरा में कैद है। जिसको लेकर धनवार थाना प्रभारी से जाँच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की मांग की है। वही धनवार थाना प्रभारी संदीप कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।