Type Here to Get Search Results !

चातुर्मास कराने की लगी होड़ ।

मधुबन,शिखर दर्पण संवाददाता ।

जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित शाश्र्वत तीर्थराज सम्मेद शिखर जी के श्री दिगम्बर जैन तेरापंथी कोठी मे ठहरे गणाचार्य विशुद्ध सागर महाराज ससंध का वर्षाकाल चातुर्मास वर्ष 2021 कराने की विनंती करने वालो समिति व समाज का होड लगा हुवा है।गणाचार्य के पास श्रीफल लेकर नित्य दिन आने वाले समाज का ताता लगा है।गणाचार्य जी का वर्षाकाल चातुर्मास कराने के लिए सम्मेदशिखर महातीर्थ के अलावे अन्य प्रदेशों के लोग आंख बिछाऐ बैठे है।गौरतलब हो की महातीर्थ सम्मेदशिखर मे वर्षाकाल चातुर्मास करने की विनंती व श्रीफल भेंट बीस पंथी कोठी, भारत वर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी,तेरापंथी कोठी,जैन समाज मधुवन, महावीर मंदिर सेवा समिति, के द्बारा निवेदन किया जा चुका है।वही मधुवन जैन समाज महिला मंडल के सदस्यों के द्धारा विनती व श्रीफल भेंट करने का कार्यक्रम किया गया।जैन समाज महिला मंडल के अध्यक्ष मनिषा जैन व महामंत्री सरीता जैन ने संयुक्त रूप से बताया की महामुनि गणाचार्य ससंध का चातुर्मास महातीर्थ पर हो इसके लिए विनती व श्रीफल भेंट किया गया है।बताया गया की महातीर्थ मे गणाचार्य जी चातुर्मास का सानिध्य मिलेगा तो हम सभी धन्य हो जाएगे।इसलिए महामुनिराज से प्रार्थना किया गया है।गणाचार्य जी को श्रीफल भेंट कार्यक्रम मे मुख्य रूप से मनीषा जैन,सरीता जैन,ममता जैन,प्रतिभा जैन,प्राची जैन,सुधा जैन,रानी जैन,साक्षी जैन,प्रियंका जैन,आरती जैन,आदि लोग सामिल थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.