Type Here to Get Search Results !

फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला 19 वर्षीय युवक का शव।

गिरिडीह, शिखर दर्पण संवाददाता।

पचम्बा थाना क्षेत्र करहरबारी पंचायत मगपिटो का है जहां 19 वर्षीय युवक का शव फंदे से झूलते हुआ देख आसपास में सनसनी फैल गई,शव की पहचान मो0 शमशाद अंसारी पिता मो0 सद्दीक अंसारी के रूप में किया गया है, इसकी सूचना पचम्बा थाना पुलिस को दी गई,सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नीतीश कुमार,ईएसआई दाऊद बाड़ा,उमेश सिंह सहित सदल बल घटना स्थल पर पहुंचकर शव को फंदे से उतार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है,और पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है, वहीं मृतक के पिता  मोहम्मद सदीक  से पूछे जाने पर  बताया  कि रात में  साथ में खाना खाया और वह अपने रूम में सोने चला गया सुबह मैं पंखे की कड़ी से झूलता हुआ देखकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.