ट्रैक्टर ओर स्कार्पियो में टक्कर होने के कारण स्कार्पियो पेड़ से टकराने से चालक सहित तीन लोग घायल हो गए।
SHIKHAR DARPANWednesday, June 09, 2021
0
बेंगाबाद,शिखर दर्पण संवाददाता।
चतरो-बेंगाबाद मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के गिद्धाटांड़ गांव के पास बुधवार सुबह को एक ट्रैक्टर ने स्कार्पियो को धक्का मार देने से स्कार्पियो असंतुलित हो कर सड़क किनारे एक पेड़ से टकराने से स्कार्पियो पर सवार चालक सहित तीन लोग घायल हो गये। वही धक्का मार कर ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर लेकर मौके से भागने में सफल रहा। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर देवरी पुलिस पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में कर घायलो को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी भेज दिया। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि बिहार के जमुई के आजाद नगर के मो इमरान परिजन के साथ एक शादी समारोह में भाग लेने झारखण्ड के बोकारो अपनी स्कार्पियो संख्या बीआर 46 पी 4950 से जा रहा था कि चतरो-बेंगाबाद मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के गिद्धाटांड़ के पास गांव तरफ से आ रहे ट्रेक्टर जो मुख्य सड़क पर चढ़ने के दौरान स्कार्पियो को ठोकर मार दिया जिससे स्कार्पियो असंतुलित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। जिससे वाहन के अगली सीट पर बैठे मो इमरान, मो अफरोज व चालक सोनू कांत घायल हो गया साथ ही धक्का मार ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर को मौके पर से लेकर भागने में सफल रहा। स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना झारखण्ड बिहार बॉडर पर कोरोना वायरस को लेकर बनाये गये चेक नाका पर मौजूद पुलिस कर्मियों को दी। घटना की सूचना मिलते मौके पर पुलिस पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी भेज दिया।