अज्ञात वाहन के कुचलने से होमगार्ड प्रयाग महतो की घटनास्थल पर मौत।
SHIKHAR DARPANWednesday, June 09, 2021
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण समाचार।
पचम्म्बा थाना पुलिस एएसआई दाऊद बाड़ा एंव पुलिस जवान ने रात्रि गश्ती के दौरान लगभग सुबह 5 बजे परस्टाण्ड मोड़ में मृत स्तिथि में एक शव को पाया,पुलिस द्वारा मृतक के पास से आधार कार्ड,एंव जॉब कार्ड देखने पर उनका नाम 55 वर्षीय प्रयाग महतो पिता इतवारी महतो,ग्राम अम्बाटांड़,पोस्ट कुरहोबिन्दो,थाना जमुआ गिरीडीह का रहने वाला है,इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दिया गया,सूचना मिलते ही मृतक के परिजन परिजन पहुंचे परिजन द्वारा कहा की ओपनकास्ट गिरीडीह में रात्रि शिफ्ट से ड्यूटी कर मोटरसाइकिल वाहन JH 11K 2575 से घर वापिस जा रहा था इसी क्रम में अज्ञात वाहन द्वारा परस्टाण्ड मोड़ में कुचल दिया गया है,उधर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरीडीह भेज दिया है और मामले की छानबीन कररही है।