भवनाथपुर खरौन्धी मुख्य पथ पर सोमवार की देर शाम झगरखाड़ गाँव में शिव मंदिर के पास ट्रैकटर और टेम्पू के बीच हुई सीधी भिड़ंत में दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटनाग्रस्त सभी लोग खरौन्धी के मझिगावां से बरछया कर लौट रहे थे। इस दुर्घटना में सिंघीताली निवासी 55 वर्षीय रामजी भुईयां और त्रिवेणी भुईयां के तीन वर्षीय पुत्र सोनू कुमार की मृत्यु हो गई। मंगलवार को अंत्यपरीक्षण के बाद शव के घर लौटते ही गांव में कोहराम मच गया। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सोना किशोर यादव, विधायक प्रतिनिधि भानु गुप्ता और विपिन चौबे पहुँच कर परिजनों को ढांढस बंधाये और मदद का भरोसा दिया। मौके पर पहुँचे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रविन्द्र कुमार ने सरकारी सहयोग हेतु आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही।