भवनाथपुर में शांति समिति की बैठक आयोजित कर होली त्यौहार शांति एवं सद्भाव के साथ मनायें।
SHIKHAR DARPANTuesday, March 23, 2021
0
भवनाथपुर,शिखर दर्पण संवाददाता।
रंगों का त्यौहार होली को शांति एवं सद्भाव के साथ मनाने के लिए मंगलवार को भवनाथपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रविन्द्र कुमार और अंचल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो ने संयुक्त रूप से की। बैठक को सम्बोधित करते हुए अंचल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो ने कहा कि हम सभी लोगों को अन्य त्यौहारों की तरह ही इस होली के त्यौहार को भी शांति और आपसी सद्भाव के साथ मनाने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना पुनः पैर पसारना शुरू कर दिया है। इसलिए सावधानी के साथ कम भीड़ जमा किए ही आपस में मिलजुल कर होली मनाएं। अंचल पदाधिकारी ने कहा कि जहां कहीं भी शांति भंग होने की संभावना हो या गलत तत्व दिखाई पड़े तो अविलंब फोन द्वारा प्रशासन को सूचित करें। पुलिस फौरन पहुंचेगी। थाना प्रभारी सतीश कुमार महतो ने कहा कि होली त्यौहार के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। डीजे बजाने वालों पर कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी। होली के दिन शराब बिक्री भी बंद रहेगी और यदि कोई शराब पीकर अशांति फैलाना चाहेगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। थाना प्रभारी ने कहा कि होलिका दहन के समय अभिभावकगण अपने बच्चों को आग से सावधान रखें। ग्रामीण विघ्न सिंह ने होली गीत गाकर सबो का मनोरंजन किया। बैठक में एसआई रंजीत कुमार, कुंदन यादव, मानिक कुमार, मुनेश्वर राम, पूर्व मुखिया केदार चौबे, पूर्व जिला पार्षद उपेन्द्र यादव, संजय यादव, मुखिया गोपाल यादव, बीडीसी चंदन ठाकुर, सिराजुद्दीन अंसारी, दिनेश ठाकुर, जयराम पासवान, अख्तर अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।