जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित शहीद सत्यनारायण भट्टाचार्य मैदान मे मंगलवार को शहीद ए आजम भगत सिंह की 90 वीं शहादत दिवस झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन द्धारा मनाई गई । शाखा के सचिव मनोज कुमार महतो ने बताया की प्राःतकाल शहीद सत्यनारायण भट्टाचार्य मैदान से विशाल गाजे-बाजे व ढोल-नगाड़ों के साथ रैली निकाली गई ,जो पुरनीटांड भीरंगीमोड होते हुए भोमियाजी भवन,कच्छी भवन, दिगम्बर जैन तेरापंथी कोठी,श्वेतांबर कोठी,बीसपंथी कोठी होते हुए वापस शहीद सत्यनारायण भट्टाचार्य मैदान मे पहूचकर सभा के रूप में परिवर्तित हो गई । रैली मे भगत सिंह जिन्दाबाद, झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन जिन्दाबाद, प्रबंधन के चमचो की तीन दवाई लातम-जूता-और पीटाई, सम्मेदाचल विकास कमिटि के प्रबंधन खोलो कान नहीं तो होगा चक्का जाम, आदि नारे लगाए गए ।
शहीद सत्यनारायण भट्टाचार्य मैदान मे उपस्थित लोगों ने शहीद भगत सिंह के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया ।एवम दो मीनट का मोन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रभु से प्रार्थना की । युनियन के अध्यक्ष बसंत कर्मकार ने उनके जीवनी पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला एवम उनके पद चिन्ह पर चलने की सलाह भी दी । मौके पर मुख्य रूप से अजीत राय,द्बारिका राय,अनील किस्कू,थानुराम महतो,सुरज तुरी,ठाकुर सिंह, गन्दौरी सिंह, तुलसी तुरी,दामोदर तुरी,परसूराम महतो,सोहन महतो,केदार महतो,बसंती देवी,सोहगी देवी,कलावती देवी,पूजा देवी,डेगनी देवी,आदि लोग उपस्थित थे।