भाजपा प्रत्याशी ने मधुपुर विधानसभा उप चुनाव के लिए अपना नामाकंन पर्चा दाखिल किया।
SHIKHAR DARPANTuesday, March 30, 2021
0
मधुपुर,शिखर दर्पण संवाददाता।
मंगलवार को मधुपुर उपचुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है और अभी तक 12 प्रत्याशी ने नामाकंन पर्चा खरीदा था लेकिन पहले दिन दो प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया वही तीसरे दिन एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामाकंन पर्चा दाखिल किया और आज आखरी दिन दोपहर में भाजपा प्रत्याशी के तौर पर गंगा नारायण सिंह ने मधुपुर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। ज्ञात हो कि पिछले चुनाव में गंगा नारायण आजसू के सिंबल से चुनाव लड़े थे। मगर इसी उप चुनाव के ऐन पहले वो भाजपा में शामिल हुए और पार्टी ने उन्हें मधुपुर का प्रत्याशी बनाकर उतारा है यू कहे तो भाजपा और आजसू दोनों का गठबंधन है और गठबंधन के प्रत्याशी है लेकिन आजसू के एक भी केंद्रीय से प्रखंड स्तर तक के नेता इस नामांकन कार्यक्रम में भाग लेने नही पहुँचे थे !
गंगा नारायण ने बताया कि एक गरीब किसान के बेटा को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया अब मधुपुर के जनता को हमारे सभी नेताओं का मान सम्मान रखने की बारी है हमें भारी बहुमत से जिताकर प्रदेश के नेताओं का मान बढ़ाने का काम करें आज के इस सभा में जिसमे भाजपा के बड़े नेता शामिल हुए दीपक प्रकाश झारखंड प्रदेश अध्यक्ष , विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी , उपाध्यक्ष सह कोडरमा सांसद अनपूर्णा देवी , पूर्व मंत्री लुईस मरांडी , गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे , दुमका सांसद सुनील सोरेन , खूंटी विधायक नील कंठ सिंह मुण्डा, .राज महल विधायक अनन्त ओझा'', पूर्व मंत्री व सारठ विधायक रणधीर सिंह, देवघर विधायक नारायण दास ।