Type Here to Get Search Results !

साइबर क्राइम की राजधानी जामताड़ा को साइबर क्राइम के मामले में पीछे छोड रहे झारखंड की सांस्कृतिक राजधानी देवघर।

राँची, शिखर दर्पण संवाददाता।

झारखंड का जामताड़ा जिला साइबर क्राइम का गढ़ माना जाता है जामताड़ा जिले के साइबर ने देश के कई बड़े बड़े अधिकारियों के साथ कई बड़े हस्तियों को अपना शिकार बनाया आज से 5 साल पहले अमिताभ बच्चन को भी दो शातिर साइबर ने अपना शिकार बनाया था आपको बता दें कि झारखंड आदिवासी बहुल राज्य है और यहाँ शिक्षा का स्तर भी बहुत अच्छा नहीं है लेकिन आईटी की दुनिया में इतना शातिर है कि लाखों पढ़े लिखे इंसान को मूर्ख बनाने में कामयाब हुवा इसी को देखते हुए एक रिपोर्ट माने तो अमेरिका की एक रिसर्च एजेंसी यहाँ के साइबर क्राइम करने वाले पर शोध करना चाहती है आखिर कम पढ़े लिखे किस प्रकार से एकाउंट को हैक कर लेते हैं अब देवघर पुलिस अधीक्षक की माने तो जामताड़ा जिला से भी अधिक देवघर जिले में साइबर क्राइम करने वाले सक्रिय है और यहाँ के साइबर की तलाश में देश के विभिन्न राज्यों की पुलिस साइबर की तलाश में पहुँचते है और पिछले दिनों एक पुलिस अधिकारी के ससुर को अपना शिकार बनाया था जिसे देवघर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था आपको बता दें कि देश में जितने भी साइबर क्राइम होते हैं उस मोबाइल का 70 प्रतिशत लोकेशन देवघर जिला एवं जामताड़ा जिला होता है और जामताड़ा जिला को साइबर क्राइम का भी जिला कहा जाता है यहाँ के साइबर अंगूठा छाप से लेकर इंजीनियरिंग तक कि डिग्री लिए हुए हैं देवघर में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र , गुजरात, पशिम बंगाल , उड़ीसा एवं दिल्ली पुलिस ने छापेमारी कर देवघर पुलिस की सहायता से साइबर को गिरफ्तार कर ले गए हैं देवघर पुलिस ने पिछले तीन महीनों में 326 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है एवं 556 मोबाइल 826 सिम 246 एटीएम 224 पासबुक 55 चेकबुक 13 लेपटॉप 38 मोटरसाइकिल 17 चारपहिया वाहन 03 स्वाइप मशीन 02 माइक्रो pos मशीन 02 राउटर एवं 7 लाख 76 हजार रुपया नगद बरामद किया गया है !

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.