जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन मे पांच दिवसीय होली महोत्सव बडे ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ । इस अवसर पर जैन श्वेतांबर सोसाइटी एवं भोमियाजी भवन स्थित भोमिया बाबा मंदिर में होली महोत्सव का आयोजन किया गया । जहां देश के कौने कौने से आए हजारों तीर्थयात्रीओं ने होली का आनंद उठाया । भोमिया बाबा के साथ फूलों की होली खेली । और श्रद्धालु एक दुसरे को होली की शुभकामनाएं दीं । वही होली के अवसर पर देश के कई भजन मंडलियों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई ।
गौरतलब हो की भोमियां बाबा की भक्ति करने पूरे देश से करीब दर्जनों भजन मंडली उपस्थित होकर भजन व भक्ति का आनंद उठाया एवम कार्यक्रम मे उपस्थित लोगों को भक्ति मे झुमने पर मजदूर कर दिया। भोमियां बाबा की भक्ति के लिए जैन श्वेताम्बर सोसायटी एवम भोमियाजी भवन यात्रियों से खचाखच भरा हुवा था।जैन श्वेताम्बर सोसायटी के प्रबंधक दीपक बैगानी ने बताया की बाबा की भक्ति के लिए कोलकाता, रांची, पटना मधुबन, सहित कई जगहों से भजन मंडली शिखरजी आकर भक्ति व जागरण का कार्यक्रम प्रस्तुत कर पूरे मधुवन को भक्ति के रस मे डुबो दिया।पूरा मधुवन भक्ति मे तीन दिनो तक रात दिन एक जैसा माहौल मे समाऐ रहा। बैगानी ने बताया की मित्र मंडल,वीर मंडल,डागा मंडल,शांति मंडल,स्नात्र मंडल,गौतम मंडल,आदिश्वर मंडल,पटना मंडल,रांची मंडल,मधुवन मंडल सहीत अनेकों भजन मंडली जूट जाने के कारण सभी भजन मंडलियों का समय लाटरी निकालकर तय करना पड़ा ।
जिसमे सभी भजन मंडलीयो के द्धारा एक से बढकर एक भजन प्रस्तुत कर यात्रियों को झुमने पर मजबूर कर दिया गया।यह भजन का कार्यक्रम फाल्गुन शुक्ल पक्ष के तेरस से पूर्णिमा तक लगातार चलता रहा।वही फाल्गुन शुक्ल पक्ष के पुनम के दिन भोमियां बाबा का अष्टप्रकारी पूजन हुवा जिसमे लाखों रूपये की बोली लगाकर बाबा भोमियां का अष्टप्रकारी पूजन कर आरती उतारी गई । इस अवसर पर बाबा का मनोहारी श्रृंगार बहूत ही आलोकिक रूप से सोना बरग व चांदी बरग लगाकर किया गया । वही होली के अवसर पर धर्ममंगल जैन विधापीठ मे पांच मंदिरों मे वार्षिक ध्वाजारोहण का कार्यक्रम उमंग व भक्ति के साथ किया गया।वही त्रियोग आश्रम,बीसपंथी कोठी,तेरापंथी कोठी,गुणायतन आदि धर्मशालाओं मे चल रहे आठ दिवसीय सतरभेदी महापूजन का समापन भी पूरे विधि-विधान के साथ सम्पूर्ण किया गया।