डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
अब नारी अबला नहीं आत्मनिर्भर की ओर सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी लेने की आवश्यकता है हमें अपने हक एवं अधिकार जानने की आवश्यकता और निश्चित तौर पर जेएसएलपीएस( समूह) के माध्यम से महिलाएं जागरूक हुई है और आत्मनिर्भर भी बनी है बस अब हम सबको नारी के आगे जो अबला शब्द की प्रयोग की जाती है आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हम सबको शपथ लेने की जरूरत है की नारियों के आगे लगने वाली अबला शब्द को दूर कैसे करें इसे दूर करने के लिए हम सब माताएं बहनों को समाज में हो रही महिलाओं पर अत्याचार शोषण उसके खिलाफ लड़ने तथा गरीब दबे कुचले पिछड़ों दलित शोषित को सामाजिक न्याय दिलाने की आवश्यकता है आप सब महिलाओं को विश्वास दिलाती हूं एक जनप्रतिनिधि एवं नारी होने के नाते आपकी हर समस्या का समाधान के लिए हमेशा खड़ी हूं आप अपनी बहन बेटी समझ कर सिर्फ याद करें ।
और इसकी प्रमाण है नगरी की रहने वाली गीता देवी जेएसएलपीएस की ही C C है जिनके साथ बीपीएम द्वारा दुर्व्यवहार किया गया जिसकी शिकायत गीता जी के द्वारा वरीय पदाधिकारी को करने के बाद भी पैसे एवं अफसरशाही के चलते उल्टी गीता जी को ही काम से निकाली गई उसने हमें बहन समझकर अपनी समस्या को हमारे समक्ष रखी उनकी दर्द को सुनने के बाद मैंने उस दिन ही शपथ ले ली बीपीएम सुनील राणा को डुमरी से हटवाकर तथा गीता जी को पुनः
सीसी बनाकर ही चेन की सांस लूंगी और आप लोगों की आशीर्वाद से सफल भी हुई 15 दिन के अंदर उस समय मुख्यमंत्री रहे रघुवर दास जी के निर्देश पर डुमरी से बीपीएम को हटाई गई तथा 1 महीने के अंदर गीता जी को पुनः काम पर लाई गई । आप सब से अनुरोध है आगे बढ़कर अपने दुख को सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों एवं जनप्रतिनिधियों को बतानी होगी अपने आप में जो महिलाओं के अंदर डर है उस डर को दूर करने की आवश्यकता हैआज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जेएसएलपीएस द्वारा आयोजित रांगामाटी पंचायत सचिवालय में आयोजित वार्षिक आम बैठक में बतौर अतिथि सम्मानित जनप्रतिनिधियों के साथ उपस्थित होने एवं संबोधित करने की अवसर प्राप्त हुई
नारी शक्ति जिंदाबाद का नारा।