देवघर से गोवा जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन कतरास स्टेशन पर भी रूकेगी।
SHIKHAR DARPANMonday, March 08, 2021
0
बाघमारा,शिखर दर्पण संवाददाता।
देवघर से गोवा जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन कतरास स्टेशन पर भी रूकेगी। बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने ये सूचना देते हुए बताया कि राँची बोकारो और धनबाद के लोग भी ट्रेन से गोवा जा सकेंगे।देवघर के जसीडीह से गोवा के लिए जाने वाली ट्रेन धनबाद, बोकारो और रांची होते हुए जाएगी जो कतरास स्टेशन में भी रूकेगी।बहुत जल्द गोवा जाने के लिए सप्ताहिक ट्रेन देवघर के जसीडीह स्टेशन से खुलेगी जो मधुपुर चितरंजन बराकर धनबाद *कतरासगढ़* चंद्रपुरा बोकारो मुरी रांची हटिया होते हुए गोवा के वास्को डी गामा स्टेशन तक जाएगी।यह सप्ताहिक ट्रेन सोमवार को चल सकती है और बहुत जल्द इसकी शेड्यूल जारी कर दी जाएगी।