विधायक ढुलू महतो ने धनबाद में जर्जर होती विधि व्यवस्था का मुद्दा उठाया।
SHIKHAR DARPANMonday, March 08, 2021
0
राँची,शिखर दर्पण संवाददाता।
सोमवार को विधानसभा में बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने धनबाद में जर्जर होती विधि व्यवस्था का मुद्दा उठाया। विधायक जी ने कहा कि जबसे हेमंत सोरेन की सरकार बनी है तबसे धनबाद जिला में अपराध की घटना में बेतहाशा वृद्धि हुई है। धनबाद जिला में आम लोगों का जीना दूभर हो गया है।बात बात में गोली और बम चलना आम बात हो गई है। और यह सरकार इसे रोकने में पूरी तरह से विफल रही है।इसका खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ता है।यही नहीं बल्कि संविधान द्वारा अनुमंडलाधिकारी को दी गई धारा 144 की शक्ति का भी धनबाद में लगातार दुरूपयोग किया जा रहा है।यदि आम जनता शांतिपूर्वक संविधान के दायरे में अपनी कोई मांग का आंदोलन की सूचना पदाधिकारी को देते हैं तो उन्हें झूठे केस में फंसाने एवं धारा-144 लगाकर आम नागरिकों का भयादोहन कर रहे हैं।