जैनाचार्य विशुद्ध सागर महाराज ने त्रियोग आश्रम के संस्थापक जेष्ठ आचार्य में से एक आचार्य संभव सागर जी से मुलाकात की।
SHIKHAR DARPANTuesday, March 23, 2021
0
मधुवन,शिखर दर्पण संवाददाता।
बिहार प्रदेश से पूरे सकल संध के साथ सम्मैदशिखरजी मे पधारे जैनाचार्य विशुद्ध सागर महाराज ने मंगलवार को त्रियोग आश्रम के संस्थापक जेष्ठ आचार्य में से एक परम पूज्य आचार्य श्री संभव सागर जी महाराज से मुलाकात कर धर्म की चर्चा किया।एवम 6 रसों का त्याग किये है।तथा एवम आचार्य श्री संभव सागर महाराज ने आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज जी से चर्चा करते हुए तीर्थ राज सम्मेद शिखर जी के बारे मे विस्तार पूर्वक चर्चा किया।