भोमिया जी भवन की 45 वीं वर्षगांठ मनाने की तैयारी ।
SHIKHAR DARPANTuesday, March 23, 2021
0
मधुबन,शिखर दर्पण संवाददाता।
जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित जैन श्वेताम्बर श्री संघ के द्वारा निर्मित भोमियाजी भवन का 45 वीं वर्षगांठ मनाने की तैयारी जोरो से चल रही है।ईस निमित्त भोमिया भवन मे पंचानिका महोत्सव का आयोजन रखा गया है।जिसमे विश्व विख्यात विधिकारक शासन रत्न मनोज भाई हरण के मार्गदर्शन में 25 मार्च से लेकर 29 मार्च तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।जिसमे 25 मार्च को शांं,तिनाथ सह भक्ततामर मंदिर मे स्नात्र पूजा, सांय भक्ति एवं आरती । 26 मार्च को प्रभु के अठारह अभिषेक एवं गुरूदेव के पांच अभिषेक तथा शान्ति गुरुदेव मन्दिर में भक्ति । 27 को भक्तामर महापूजन । 28 भोमियाजी मन्दिर में अधिष्ठायक देव श्री भोमियाजी महाराज का महापूजन एवम 29 मार्च को दादाबाड़ी में दादा गुरूदेव की बङी पूजा का कार्यक्रम तय किया गया।वही संस्था के ट्रस्टी प्रदी,प कोचर ने बताया,27 एवम 28 को अधिष्ठायक देव श्री भोमियाजी महाराज की भक्ति सुप्रसिद्ध संस्थाओं (भजन मंडलियों) द्वारा किया जाएगा।