झारखंड में पहली बार बंगाल चुनाव के कारण रांची में शराब दुकानें बंद रहेंगी।
SHIKHAR DARPANWednesday, March 24, 2021
0
रांची,शिखर दर्पण संवाददाता।
पहली बार बंगाल चुनाव के कारण रांची में शराब दुकानें बंद रहेंगी. बंगाल में पहले चरण का चुनाव 27 मार्च को होना है. इसके मद्देनजर रांची के DC छवि रंजन ने आदेश जारी कर सभी शराब दुकानदारों को 25 मार्च की शाम 6.30 बजे से लेकर 27 मार्च शाम 6.30 बजे तक दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया है. 2 मई मतगणना के दिन को भी ड्राई डे घोषित किया गया है. शराब व्यापारी सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. शराब व्यवसायी संघ के निशांत सिंह ने कहा कि आज तक बंगाल चुनाव के कारण रांची में शराब की दुकानों को बंद नहीं किया गया है. होली के दौरान इस तरह के निर्णय से व्यापारियों को भारी नुकसान होग. 29 को पहले ही होली के कारण ड्राई डे रहेगा इसके कारण व्यवसायी अपने तय बिक्री के टार्गेट को पूरा नहीं कर पाएंगे.