राज्य में बढ़ रहा कोरोना, रामनवमी और सरहुल का नहीं निकलेगा जुलूस : सीएम।
SHIKHAR DARPANWednesday, March 24, 2021
0
राँची, शिखर दर्पण संवाददाता।
विधानसभा में बजट सत्र के समापन के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और यह चिता का विषय है. यह दूसरी बार है, जब कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. राज्य की स्थिति को लेकर आपदा प्रबंधन प्रभाग की बैठक की गई है और अधिकारियों को मौजूदा स्थिति पर नजर रखने के लिए आदेश दिया गया है. कुछ दिनों बाद इसकी समीक्षा होगी और राज्य हित में सरकार गंभीर निर्णय लेगी. सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य में इस साल भी रामनवमी और सरहुल का जुलूस नहीं निकलेगा. सरकार लॉकडाउन में पूरी तरह छूट नहीं दी है, इसे ध्यान रखना होगा.