Type Here to Get Search Results !

मिशन मोदी अगेन पीएम के जिला कमेटी का किया गया विस्तार ।

पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता ।

मिशन मोदी अगेन पीएम झारखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरिहर प्रसाद पाण्डेय, संरक्षक स्वामी दिब्य ज्ञान, उपाध्यक्ष दिलीप उपाध्याय, महामंत्री संजीव मिश्रा के निर्देशानुसार गिरिडीह जिला संगठन का विस्तार जिला अध्यक्ष शरत कुमार भक्त ने किया । जिसमें उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह पपरवाटांड,अन्थोनी स्वामी गांडेय, प्रकाश मिश्रा तेलखारी,अवध किशोर पांडेय सरिया एवं भागीरथ मंडल कसियाडीह को बनाया गया है । महामंत्री रंजन सिन्हा अधिवक्ता गिरिडीह, पिंटू कुमार डुमरी एवं महेश मोदी सरिया को जिम्मेदारी सौंपी गई है ।

जबकि मंत्री पद के लिए बाबुलाल मिश्र बेंगाबाद, मृत्युंजय कुमार राय बिरनी, सुरेश हाजरा देवरी, बालेश्वर यादव पीरटांड़ एवं अंजन कुमार सिन्हा जमुआ को नियुक्त की गई है । कोषाध्यक्ष पंचम प्रसाद सिंह घोरचांची ।आई टी सेल प्रभारी विजय सिंह गिरिडीह नगर को बनाया गया है । तेरह प्रखंडों एवं नगर निगम के अध्यक्षों में पीरटांड़ हीरा प्रसाद, डुमरी दीपक ठाकुर, बगोदर राजेश पाण्डेय, सरिया कंठेकाल पाण्डेय, बिरनी सत्येन्द्र राउत, राजधनवार कृष्णा चौधरी, जमुआ अर्जून मंडल,गांवा विभूति भूषण,देवरी गजेन्द्र राणा, तिसरी सौदागर पंडित,गाण्डेय महेंद्र वर्मा,बेंगाबाद नंदलाल नंदन, गिरिडीह ग्रामीण विश्वेश्वर पाठक एवं गिरिडीह नगर के लिए गुंजन मिश्रा को बनाया गया है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.