जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित जैन श्वेताम्बर सोसायटी में बुधवार को संस्था के प्रबंधक स्व० अंजनी कुमार की चौथी पुण्य तिथि मनाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्टी अजयचंद बोथरा ने की,जबकी संचालन प्रबंधक संजीव कुमार पाण्डेय ने किया।कार्यक्रम मे उपस्थित लोगों ने स्व सिन्हा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।व उनके जीवन चरित्रों पर प्रकाश डाला ।प्रबंधक पाण्डेय ने बताया की स्व० कुमार संस्था के कार्यो के अलावे अनेकों प्रकार के समाजीक कार्य करते थे।व गरीबों के कल्याणकारी योजना उनके मन मे हमेशा से लगा रहता था।साथ ही साथ जरूरतमंद लोगो के लिए हमेशा चिकित्सा शिविर गांव-गांव मे लगाते रहते थे।वही जरूरतमंद लोगों के लिए मधुवन के अलावे त्रजुबालिका तीर्थ, गिरिडीह जैन मंदिर, भगवान महावीर के जन्म स्थान क्षत्रियकुंड(लछूवाड) मे भी मोतियाबिंद आंखो का निःशुल्क आपरेशन शिविर आयोजित की थी । उपस्थित लोगों ने उनकी आत्मा के शांति के लिए दो मीनट का मौन धारण किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक अनील दुगड,प्रबंधक दीपक बैगानी, संजीव पाण्डेय,निलकंठ महतो,नेमचंद महतो,उज्जवल रतन,भोला श्रीवास्तव,संजय सिन्हा जुनीयर,सतेन्द्र सिंह बिक्की, के० डी० सिंह, बलिराम सिंह,मनोज श्रीवास्तव, गीरधारी सिंह, बलदेव सिंह, मदन मोहन सिंह, मदन सिंह,गंदौरी सिंह, रूपलाल महतो,कामदेव सिंंह,देवेन्द्र सिंह, श्रीराम सिंह,प्रशांत सराक,शोभा महतो,ठाकुर सिंह,आदि लोग शामिल थे ।