भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) के भवनाथपुर खदान समूह में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 16 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान मंगलवार को कोविड - 19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए टाउनशिप आवासीय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर भवनाथपुर खदान समूह के महाप्रबंधक मनोज कुमार, माइन्स अस्पताल के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार राम, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सहायक समादेष्टा आर के सिंह, डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य आर के सिन्हा सहित सेल के अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षा बल के जवानों डीएवी विद्यालय के शिक्षक गण और टाउनशिप के निवासियों ने टाउनशिप को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मंगलवार की सुबह बी टाईप से शुरू किया गया सफाई अभियान सी टाइप, शॉपिंग सेंटर, बैंक मोड़, टाउनशिप गोलंबर और दुर्गा मंदिर होते हुए पूरे टाउनशिप के मुख्य सड़कों पर चलाया गया। सफाई अभियान के दौरान कचरे को जमा कर और बोरे में भरकर निस्तारित किया गया। कई स्थानों पर कचरों को जमा कर जलाया गया। इस दौरान खास खास जगह पर सेल के द्वारा आम लोगों की सुविधा के लिए नये डस्टबिन रखे गये। स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल में ड्राइंग और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।