प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल देश को 7500 वां #जन_औषधि_केंद्र समर्पित किया।
SHIKHAR DARPANMonday, March 08, 2021
0
राँची,शिखर दर्पण संवाददाता।
लोगों को सस्ती और अच्छी दवाई उपलब्ध हो सके, इस दिशा में यह एक अच्छा प्रयास है।लेकिन झारखंड की राजधानी में इन केंद्रों की क्या स्थिति है।राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल #रिम्स के मुख्य द्वार पर एक जन औषधि केंद्र और एक निजी जेनेरिक की दवाई दुकान है।जहां निजी दुकान में दवाइयों के लिए लंबी-लंबी कतारें लगती है, वहीं सरकारी दुकान में एक भी दवाई उपलब्ध नही है। संचालक बताते हैं, कि दवाइयों की सप्लाई नही है, आधे से अधिक दवाई एक्सपायर हो चुकी है।आज से 4 साल पहले राँची में 8 दुकानें खुली थी, आज लगभग सब के सब बन्द हो गई।इस संबंध में मैनें राँची के सांसद संजय सेठ को भी अवगत कराया था, उन्होंने इस विषय को केंद्र सरकार तक पहुंचाने की बात कही थी, लेकिन कुछ हुआ नही।केंद्र सरकार को अपनी इन केंद्र संचालकों की परेशानी का आकलन करना चाहिए, दवाइयों की सप्लाई क्यों नहीं होती।शायद मेरी बात संबंधित उच्चाधिकारियों एवं माननीय मंत्री महोदय तक पहुंच सके ताकि देश के अन्य जिलों की तरह राँचीवासियों को भी सस्ती और गुणवक्तापूर्ण दवाइयां मिल सके।