कोडरमा सांसद माननीय अन्नपूर्णा देवी जी के क्षेत्र भ्रमण।
SHIKHAR DARPANWednesday, March 31, 2021
0
बगोदर,शिखर दर्पण संवाददाता।
कोडरमा सांसद माननीय अन्नपूर्णा देवी जी के क्षेत्र भ्रमण के दौरान अशोका होटल मे बगोदर प्रखंड पंचायत - औरा निवासी युवा साथी समाज सेवी आपका जितेंद्र कुमार औपचारिक मुलाकात कर अपने क्षेत्र के भिन्न-भिन्न समस्याओं से अवगत कराए जो इस प्रकार है:-(1 ) #बगोदर #सरिया #अनुमंडल स्तरीय एक फायर बिग्रेड अति आवश्यक उपलब्ध कराया जाए (2) औरा पंचायत अंतर्गत विनोद हाई स्कूल औरा के चारदीवारी तथा वही दामा और घुट्टीबार के खुले विद्यालय को भी चार दिवारी किया जाए,(3) औरा में करोड़ों की लागत से निर्मित बंद पड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अति शीघ्र डॉक्टरों की मुहैया कराकर चालू किया जाए (4) पंचायत औरा के अंतर्गत जर्जर सड़कें की मरम्मत व नए सड़कों का निर्माण इत्यादि मांगों को लेकर आज युवा साथी समाज सेवी जितेंद्र कुमार ने माननीय सांसद अन्नपूर्णा देवी जी को ज्ञापन सौंपा।