सीसीएल के अनदेखी के कारण बड़ी दुर्घटना हो सकती है:- ऋषिकेश।
SHIKHAR DARPANWednesday, March 31, 2021
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
झारखंड के गिरिडीह जिला के अंतर्गत गिरिडीह सीसीएल बनियाडीह कोलावरी क्षेत्र में बनियाडीह भादवा पहाड़ी के निकट सीसीएल अस्पताल के पीछे अवैध खनन से लगी आग। आग के कारण बनियाडीह क्षेत्र निवासी में दहशत। सीसीएल के अनदेखी के कारण खदान में लगा आग फैलते जा रहा है जल्द करवाई नहीं करने पर हो सकती है बड़ी दुर्घटना। पूर्व में भी मैंने प्रबंधन के साथ-साथ डीजीएमएस को भी चेताया था कि जल्द से जल्द आग पर काबू पा लिया जाए नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है l