श्री शाश्वत सिद्धक्षेत्र सम्मेद शिखर जी में बुधवार को 14 वें आचार्य पदारोहण दिवस के दिन आचार्य विशुद्ध सागर जी ससंघ तीर्थ राज सम्मेद शिखर जी मधुबन में इस युग के श्रेष्ठ ओर ज्येष्ठ आचार्य जो 6 रस के त्यागी है ऐसे आचार्य संभव सागर जी के दर्शन करने के लिए त्रियोग आश्रम पहुँचे ,वहां पहुँच कर उन्होंने आचार्य संभव सागर जी से मंगल आशीर्वाद लिया साथ ही उनके पाद प्रक्षालन भी किया।
साथ में आज आचार्य संभव सागर जी ने आचार्य श्री को नवीन पिच्छी प्रदान की धन्य है ऐसे आचार्य महाराज उनका वात्सल्य तदोपरांत आचार्य विशुद्ध सागर जी के मंगल प्रवचन हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह आज ही के दिन आचार्य विराग सागर जी महाराज ने संस्कार देकर नवीन पिच्छी प्रदान की थी आज उसी परम्परा में सबसे जेष्ठ आचार्य संभव सागर जी ने भी नवीन पिच्छी प्रदान करके मेरे ऊपर असीम अनुकंपा की है ।