प्यार में धोखा खाये प्रेमी ने पत्र चिपका कर बताई प्रेमिका की बेवफाई की कहानी।
SHIKHAR DARPANWednesday, March 31, 2021
0
दुमका,शिखर दर्पण संवाददाता।
प्यार में धोखा खाये प्रेमी ने पत्र चिपका कर बताई प्रेमिका की बेवफाई की कहानी। पत्र में प्रेमी ने लिखा है प्यार का झूठा नाटक कर कई लोगों को ठगने का काम कर रही है। दुमका के शिकारीपाड़ा के मोहलपहाड़ी पंचायत सचिवालय, बस पड़ाव सहित अन्य जगह पर प्रेमी ने पत्र चिपका दीया, पुलिस जुटी जांच में।