हजारीबाग में केरोसिन विस्फोट का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
SHIKHAR DARPANWednesday, March 31, 2021
0
हजारीबाग,शिखर दर्पण संवाददाता।
हजारीबाग जिले में केरोसिन विस्फोट का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आय दिन यह विस्फोट किसी न किसी को अपना शिकार बना रही है। साेमवार की रात बरही के कारीमाटी में ढिबरी विस्फोट होने से एक वर्षीय अंकिता कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल बच्ची को आनन-फानन में बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक कारीमाटी गांव के रहने वाले रंजीत यादव के घर में केरोसिन तेल की ढिबरी में अचानक विस्फोट हो गया, जिसमें रंजीत यादव की एक वर्षीय पुत्री अंकिता कुमारी झुलस गई। बताया जा रहा है कि रंजीत यादव की पत्नी बबीता देवी ढिबरी में केरोसिन तेल डालकर जला रही थी, तभी विस्फोट हुआ। इसमें बबीता का भी हाथ जल गया। घायल बच्ची के पिता रंजीत ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल से बोकारो बर्निंग हॉस्पिटल ले गया, जहां से रांची स्थित देवकमल अस्पताल में भर्ती कराया इलाज चल रहा।