झारखण्ड क्रातिकारी मजदूर यूनियन मधुवन शाखा द्वारा 6 मार्च को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है । इस धरना प्रदर्शन में हजारों की संख्या में डोली मजदूर अपने मांगों के समर्थन में धरना देंगे । झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन के सचिव मनोज महतो ने बताया कि अगामी 06 मार्च को पारसनाथ पर्वत के उपर जाने वाले रास्ते में डोली मजदूर अपनी मांगों को पूरा करने के लिए धरना-पर्दशन करने का निर्णय लिया है।धरणा-पदर्शन का लिखित सुचना अनुमंडलाधिकारी डुमरी,बिडीयो पीरटांड़, एवम थाना प्रभारी मधुवन को दिया जा चुका है। मनोज कुमार महतो ने बताया की डोली मजदूर अपनी-अपनी रोजीरोटी के लिए काफी परेशान हो रहे है।पहाड पर यात्रियों को वंदना पर दोपहिया वाहनों से ढोने पर डोली वाले काफी खफा है।एक दिवसीय धरना-पर्दशन के बाबजूद कारवाई नहीं हुवी तो उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएगे।