गिरिडीह जिले की सरिया पुलिस द्वारा गुरुवार को अवैध कोयला लदा एक पिकअप वाहन जब्त किया गया. साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है।इस बाबत थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि अवैध रुप से कोयले की परिवहन कर काला रोड समेत अन्य क्षेत्रों में डम्पिंग की जा रही है।साथ ही अन्य क्षेत्रों में यहाँ से कोयला भेजा जाता है. इसी सूचना के आधार पर गुरुवार को एक टीम बनाकर हमने थाना के समीप चेकपोस्ट लगाकर मालवाहक वाहनों की जाँच शुरु की। इसी दौरान अवैध कोयला लदा बोलेरो पिकअप वाहन संख्या जेएच 02 के 2718 को पकडा गया. पकड़े गए पिकअप वाहन से जब कागजात की मांग की गयी. तो किसी प्रकार की कागजात नहीं दिखाई गयी। इसके बाद उक्त वाहन को जब्त कर लिया गया तथा उसके चालक सुबोध यादव को हिरासत में लिया गया। साथ ही उक्त चालक सुबोध यादव, वाहन मालिक नावागढ निवासी विकास साव, पवन बर्णवाल व माँ लक्ष्मी कोल ट्रेडर्स पर कांड संख्या 50/2021 के तहत मामला दर्ज किया गया है।