सुपार्श्वनाथ स्वामी का केवल्य ज्ञान महोत्सव मनाया गया ।
SHIKHAR DARPANThursday, March 04, 2021
0
मधुबन,शिखर दर्पण संवाददाता ।
बीस तीर्थंकरों की निर्वाणस्थली पारसनाथ पर्वत पर बुधवार को जैन धर्म के सातवें तीर्थंकर भगवान सुपार्श्वनाथ स्वामी का केवल्य ज्ञान महोत्सव बडे ही धूमधाम के साथ मनाया गया।गौरतलब हो की पारसनाथ पर्वत पर तीर्थंकर सुपार्श्वनाथ भगवान की मोक्षस्थली मोहन कूट पर साफ-सफाई कर टोंक मे विराजमान प्रभु के चरणपादुका को जल व दुग्ध से अभीषेक कर मंत्रोच्चार पूर्वक विधान किया गया । मौके पर लोगों ने टोंक का परिदक्षणा देकर वंदन एवं आरती उतारी । महोत्सव में सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।