Type Here to Get Search Results !

आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण ।

मधुबन,शिखर दर्पण संवाददाता ।

 प्रवेक्षिका किरण प्रसाद ने मधुवन पंचायत के अनेकों आंगनबाडी केन्द्रों का निरक्षण कर घर घर जाकर आंगनबाड़ी केंद्र आने वाले बच्चों एवम बच्चे के अभिभावकों से मिल कर जागरूकता फैलाने का कार्य किया ।महिला प्रवेक्षिका किरण प्रसाद ने गांव व केन्द्रों के दौरा करने के दौरान बताया की पीछले करीब एक वर्ष से आगंनबाड़ी केन्द्र बंद पडा है।उस स्थिति मे बच्चों व बच्चे के अभिभावकों मे जागरूक फैलाना जरुरी है।उसी उदेश्य से पीछले एक सप्ताह से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।ताकी एक अप्रैँल से बच्चे रोस्टर के अनुसार केन्द्र मे आकर उपस्थित रहे।वही महिला प्रवेक्षिका प्रसाद ने बताया की मधुवन पंचायत के कोरिया बस्ती मे चलने वाला केन्द्र मे बहुत ही अनियमितता पाया गया है ।केन्द्र की सेविका गुडीया देवी के द्धारा एक माह से चल रहे पोषण पखवाड़ा मे नदारत रही।पोषण पखवाड़ा का सामग्री जो राज्य सरकार से प्राप्त हुवा है।वह सभी सामग्री प्रखंड कार्यालय मे पडा है।सेविका गुडीया देवी को प्रखंड कार्यालय से लाने की जरूरत नहीं समझी।वहीं कोरोना कोविड-19 का आम जनताओ को भेकशीन लेने के लिए प्रेरित करना तथा भेकशीन दिलवाने मे मदद करना जैसा काम सोंपा गया था।लेकिन पूरी तरह से नकाम रही।आम जनताओ को किसी तरह से भेकशीन के लिए जागरूक नहीं किया है।प्रवेक्षिका प्रसाद ने बताया की सेविका गुडीया देवी पर कारवाई के लिए वरिय पदाधिकारी को पत्र दिया जा रहा है।उन्होंने बताया की एक अप्रैल से केन्द्र खोलने का आदेश राज्य सरकार से प्राप्त हुवा है।गांवो मे जागरूकता अभियान चलाने का कार्य करने का आम सभा के लिए सभी सेविकाओं को आदेश प्राप्त हुवा था।लेकिन गुडीया देवी नदारत थी।गुडीया देवी से मोबाइल से बात करने का दर्जनों बार प्रयास किया लेकिन सम्पर्क नहीं हो सका।महिला प्रवेक्षिका के द्बारा कोरिया बस्ती, विरनगड्डा, मधुवन सिंहपूर आदि गांवो के केन्द्र का दौरा किया गया।कोरिया बस्ती के गांव का जागरूकता अभियान में केन्द्र की सहायीका सुमा देवी,झलवा देवी,कबुतरीया देवी,पार्वती देवी,कांति देवी,आलोक कुमार, मुनकी देवी,मुनिया देवी,पिन्की देवी,प्रभा देवी,ज्येति देवी,मीता देवी,गुंजरी देवी,आदि लोग उपस्थित थी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.