मौसम खराबी के कारण शहीद अभिषेक का पार्थिव शरीर बुधवार को नही पहुँचा पाया था राँची।
SHIKHAR DARPANTuesday, October 27, 2020
0
राँची,शिखर दर्पण संवाददाता।
शहीद अभिषेक कुमार साहू की अंतिम विदाई सामरोह अब दिनांक : 28/10/2020 प्रातः 07बजे से 11:00 बजे लगभग होगी। विदित हो कि सरहद की निगरानी करते चान्हो प्रखंड के चोरया ग्राम निवासी फौजी अभिषेक कुमार साहू 25 वर्ष की 25/10/2020 दिन शनिवार को लद्दाख में शहीद हो गए थे। अभिषेक कुमार के शहीद होने की सूचना सेना की ओर से उनके परिजनों को शनिवार शाम को दी गई। शहीद अभिषेक कुमार साहू का पार्थिव शरीर बुधवार 28/10/2020 को लेकर सेना उनके पैतृक निवास में परिवार को सौंपेगी। क्षेत्र के समस्त देशभक्त ग्रामीण जनता से आग्रह है कि शहीद भाई अभिषेक के पार्थिव शरीर को सोसई आश्रम कॉलेज गेट के पास रिसीव कर वहाँ से सम्मान पूर्वक शव यात्रा उनके घर तक जाएगी। क्षेत्र के समस्त देशभक्त ग्रमीण एवं शोकाकुल परिवार वाले बिजुपाड़ा होते हुए ग्राम चोरेया तक शव यात्रा को ले जाएंगे जहां परिवार के साथ अंतिम दर्शन करने के बाद उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।