सरिया पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी के तबादले के बाद सोमवार को सरिया थाना में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें एसडीपीओ विनोद कुमार महतो, बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे । समारोह में इंस्पेक्टर रामनारायण चौधरी को सभी ने शुभकामनाएं दी। मौके पर एसडीपीओ ने सरिया में उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए अन्य अधिकारियों को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। वहीं रामनारायण चौधरी ने ढाई वर्षों के कार्यकाल को साझा करते हुए कहा कि हमारे कार्यकाल में सरिया की जनता भरपूर सहयोग मिला,कहा कि काम के दौरान कई भूल-चुक भी हुए हैं जिसके लिए हम क्षमाप्रार्थी हैं कहा कि हमारे कार्य प्रणाली में सभी वर्गों का समर्थन मिला ।वहीं अन्य अधतन कर्मियों को भविष्य में बेहतर पुलिसिंग की शुभकामनाएं दी ।बता दें कि जिलेभर में 15 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है। रामनारायण चौधरी को गिरिडीह नगर थाना का प्रभार मिला है।