Type Here to Get Search Results !

मधुबन में 42 सालों से मनाई जा रही है दुर्गा पूजा ।

मधुबन,शिखर दर्पण संवाददाता । 

जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन में सन 1978 से पूरे हर्षोल्लास एवम उत्साह के साथ दूर्गा पूजा महोत्सव मनाया जा रहा है । उक्त बातें पूजा समिति के स्थाई अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण लाल ने बताई । कहा कि सन 1978 मे दुर्गा पूजा अस्थाई टेन्ट मे पांच सदस्यों के द्धारा प्रारंभ किया गया था।जो लगातार वर्षो तक टेंट व पंडाल मे चलता रहा।फिर ग्रामीणों एवम जैन संस्थाओं के आर्थिक सहयोग से भवन बनाकर भवन मे पूजा प्रारंभ की गई । लाल ने बताया की मधुवन मे दुर्गा पूजा का प्रारंभ मै स्वय ,डां० द्धारिकानाथ  गुप्ता, रामानंद सिंह, बैधनाथ दास,व सुरज राय के द्धारा प्रारंभ किया गया था।जो पूजा एक छोटा सा टेंट बनाकर मुर्ती का स्थापना किया गया था।और पूजा प्रारंभ कि गई थी । यहां प्रारंभ से ही वैष्णवी पद्धति द्वारा पूजा कि जा रही है । जो आज तक निरंतर चलता आ रहा है। लाल ने बताया की सन 1978 से 1985 तक पूजा टेन्ट व खपरैल भवन मे चलता रहा।ततपश्चात 1986 मे जैन श्वेताम्बर सोसायटी के महाप्रबंधक अनील दुगड व संस्था मे कार्यरत कर्मचारियों के आर्थिक सहयोग से एक विशाल हाल व भवन बनाकर पूजा प्रारंभ किया गया । लाल ने बताया दूर्गा पूजा महोत्सव मनाने के बाद मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन करने के बाद प्रतिमा का ढांचा को नदि से बाहर कर मंदिर के प्रागंण मे रखकर दूर्गा मंडा का स्थाई व्यवस्था कर देने का काम कर दिया गया था।जो निरंतर चल रहा है।दूर्गा पूजा के बाद से लगातार दुर्गा मण्डप मे आरती व धूपदीप का कार्य निरंतर चलता रहता है।लाल ने बताया की दूर्गा पूजा समिति का एक स्थाई कमिटि बनाया गया है।वही प्रत्येक वर्ष पूजा कमिटि का गठन किया जाता है।जिसका भार पूजा व मेला का आयोजन कर पूजा सम्पन्न करना होता है । ईस वर्ष का दुर्गा पूजा कमिटि मे अध्यक्ष भरत कुमार साहु,व सचिव तेजनारायण महतो सहीत 15 सदस्यों को रखा गया है।दुर्गा पूजा समिति 2020 के अध्यक्ष भरत कुमार साहु ने बताया की ईस वर्ष पूजा का आयोजन सरकार के द्धारा दिये गये आदेशों का पालन करते हुए किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.