नावाडीह में दो दिवसीय फूटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन ।
SHIKHAR DARPANSunday, October 18, 2020
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
मधुबन पंचायत के पाण्डेयडीह नावाडीह में पीवाईसी क्लब द्वारा दो दिवसीय फूटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन । पीवाईसी क्लब के द्वारा मधुबन पंचायत के नावाडीह में दो दिवसीय फूटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है जिसमें 16 टीमें हिस्सा लेंगी । यह फूटबॉल टूर्नामेंट 30 एवं 31 अक्टुबर को आयोजित की गई है । टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार एलइडी कलर टीवी 32 इंच द्वितीय पुरस्कार एलइडी कलर टीवी 24 इंच तृतीय पुरस्कार कलर टीवी 14 इंच एवं चतुर्थ पुरस्कार कलर टीवी 14 इंच दिया जाएगा । टूर्नामेंट को सफल बनाने में अध्यक्ष राजन टू डू सचिव सुशील टू डू कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार महतो उपाध्यक्ष राजेश कुमार महतो उपसचिव सुबोध टू डू सहित कई लोग दिन रात मेहनत कर रहे हैं ।