सम्मेद शिखर महातीर्थ मे आए प्रदीप कुमार पाण्डीया ने निमियांधाट मे मान स्तम्भ का शिलान्यास कर मंदिरों का दर्शन-पूजन करने शिखरजी आए थे।ततपश्चात उन्होंने एक प्रेसवार्ता कर बताया की निमियांधाट मे प्रसिद्ध वक्ता गणिनीप्रमुख आर्यिका 105 श्री सौभाग्यमती माता जी के सानिध्य में चतुर्थ कालीन भूगर्भ से प्राप्त अतिशयकारी मूलनायक श्री 1008 पार्श्वनाथ जिनालय के सन्मुख मानस्तम्भ शिलान्यास किया गया।कार्यक्रम मे आचार्य सिद्धान्त सागर जी महाराज के परम शिष्य आचार्य सौभाग्य सागर जी महाराज एवं गणिनीप्रमुख आर्यिका सौभाग्यमती माता जी की पावन प्रेरणा से किया गया। पाण्डीया ने बताया की 31 फिट उतंग मानस्तम्भ का शिलान्यास का सीधा प्रसारण फेसबुक, यूट्यूब, पर लाईव आयोजन दिखाया गया ।पूरे भारतवर्ष के श्रद्धालु घर बैठे ही अनुमोदन किया एवम धर्म अराधना मे भाग लिया।उन्होंने बताया की गणिनी सौभाग्यमती मानस्तम्भ निर्माण समिति बीसपंथी कोटि मधुबन एवम निमियाघाट, ईसरी, एवम झारखंड दिगम्बर जैन समाज चातुर्मास समिति 2020 की ओर से किया गया।साथ ही साथ पाण्डीया ने बताया की कार्यक्रम मे पधारे सभी श्रद्धालुओं के लिए वात्सल्य भोज की निःशुल्क व्यवस्था राजू देवी विजय जी कासलीवाल कलकत्ता प्रवासी निमियाघाट झारखंड की ओर से किया गया था।