शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी लेने मेडिका पहुंचे मुख्यमंत्री।
SHIKHAR DARPANSunday, October 18, 2020
0
राँची,शिखर दर्पण संवाददाता।
राँची में इलाजरत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य की जानकारी लेने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मेडिका अस्पताल पहुंच कर ली।इस दौरान उनके साथ पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख भी मौजूद थे।मुख्यमंत्री ने उनके इजाल कर रहे चिकित्सक से उनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्हों ने कहा कि चेन्नई से चिकित्सकों की टीम मंत्री जी को देखने आए गी।मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा मंत्री की वर्तमान स्थिति राज्य से बाहर चिकित्सा हेतु ले जाने की इस्थिति में नहीं है। बता दे कि शिक्षा मंत्री 28 सितंबर को कोरोना संक्रमित पाए गए थे, इसके बाद उन्हें रिम्स के कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया था। लेकिन सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित मेडिका अस्पताल में शिफ्ट कराया गया।