कलश स्थापन के साथ ही दस दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव प्रारंभ ।
SHIKHAR DARPANSaturday, October 17, 2020
0
मधुबन,शिखर दर्पण संवाददाता।
मधुबन सहित पीरटांड़ प्रखंड ईलाके के विभिन्न क्षेत्रों मे मां दुर्गा का कलश स्थापना व नौ दिवसीय पूजन पूरे धूमधाम एवम सरकार के निर्देशानुसार प्रारंभ किया गया।गौरतलब हो की पूरे प्रखंड मे सात जगह मे सार्वजनिक पूजा का आयोजन किया जात है। जिसमें पालगंज, कुंडको, खुखरा, हरलाडीह,चिरकी, मधुवन एवं बिशनपूर में वर्षो से होता आ रहा है। जहां सामुहिक रूप से मेला का भी आयोजन किया जाता था।लेकिन ईस वर्ष सिर्फ पूजा का विधान होगा एवम मेला का आयोजन पर सरकार की ओर से रोक लगा हुवा है।गौरतलब हो की इन सारे जगहों में वैष्णवी पूजा होती है । सार्वजनिक पूजा के साथ साथ दर्जनों श्रद्धालुओं के द्धारा अपने अपने धरो मे भी पूरे विधि विधान से नवरात्रि पूजन होता था।जो इस बार भी पूरे विधि विधान से नवरात्रि प्रारंभ किया गया है।