मधुवन पंचायत के विरनगड्डा अरवन हाट मे रविवार को विश्व हिन्दू परिषद की जिला कमिटि का एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता राम किशोर शरण ने की । वहीं बैठक का संचालन परिषद के जिला उपाध्यक्ष भरत कुमार साहु ने किया।बताया गया की बैठक मे विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल,मातृ शक्ति, एवम दूर्गा वाहनी के सदस्यों ने संयुक्त रूप से भाग लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष शरण ने बताया की प्रांतीय बैठक मे निर्णय लिया गया था की पूरे जिला के सभी प्रखंडो मे 22एवम 23 अक्टूबर को शस्त्र पूजन बजरंग दल के द्धारा किया जाएगा।
वहीं दुर्गा पूजा के महा अष्टमी पर मधुवन मे दुर्गा चालीसा का पाठ शिवालय एवम दुर्गा मंडप के प्रागंण मे मातृ शक्ति एवम दुर्गा वाहनी के द्धारा किया जाएगा।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से महेन्द्र प्रसाद,अर्पित जैन,प्रेमचंद जैन,अतुल जैन,वीरेन्द्र प्रसाद,सुरेश रजक,अजय रजक,अरूण रजक,कुंदन केशरी,प्रकाश गुप्ता, शिव शक्ति साह,रविंद्र साह,पवन कुमार, पियुष कुमार, मंजु गुप्ता, मंजु देवी,शोभा गुप्ता, सुनीता देवी,कदमी देवी,सवीता झा,विधाभुषण मिश्रा,पंकज ठाकुर,सोना उपाध्याय, डां०ओमप्रकाश सिंह, आदि लोग उपस्थित थे।