मधुवन पंचायत मे संचालित बैक आफ इंडिया पारसनाथ ब्रांच की व्यवस्था से मनरेगा कर्मियों मे काफी रोश व्याप्त है।यह आरोप युवा साथी संगठन के नरेश महतो मिडीया प्रभारी ने लगाया है।उन्होंने बताया की मनरेगा योजना में काम करने वाले मजदूरों को बैंक ऑफ इंडिया पारसनाथ के कर्मी द्वारा पैसा नहीं दिया जा रहा है। बैंक कर्मी के द्वारा बोला जा रहा है की खाता का संचालन करने के लिए पैन कार्ड लाये तब पैसा मिलेगा। और मजदूरों का कहना है कि अभी पैन कार्ड बनाने में 25 से 30 दिन तक ईन्तजार करने के बाद ही पैन कार्ड बनेगा।तब हम लोगों का क्या होगा,तबतक दुर्गा पूजा में हमलोग क्या करेंगे।जबकि कुछ दिन पूर्व पीरटांड़ प्रखंड में बैंक ऑफ इंडिया पारसनाथ और बैंक ऑफ इंडिया चिरकी के बैंक प्रबंधको के बीच में एक बैठक आहूत किया गया था। जिसमें बोला गया था कि मनरेगा योजना में कार्यरत मजदूरों का पैसा भुगतान करने की बात कही गयी थी।वहीं अब बैंक से भुगतान करने से साफ मना किया जा रहा है।जिससे मजदूरों मे पूरा हडकंप मचा है। और रोष व्याप्त है ।