पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय मे संचालित शहीद सिद्धु-कान्हू मध्य विधालय मे सोमवार को आदिवासी समाज की संस्था मरांग बुरू संस्थान का एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष रामलाल मूर्मू ने की । वहीं बैठक का संचालन संस्थान के कोषाध्यक्ष भगवान दास किस्कु ने किया।बैठक का संचालन करते हुए किस्कू ने कहा की आदिवासी समुदाय के नेता व मरांग बुरू संस्थान के संस्थापक स्व० अजय टुडू का 12 वीं शहादत दिवस अगामी 25 अक्टूबर को मनाया जाना है।कार्यक्रम की तैयारी जोरो से चल रही है।उनका शहीद दिवस पर हमेशा झामुमो के नेता शिबू सोरेन,झारखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहीत दर्जनों नेता व विधायक भाग लेते आ रहे थे।लेकिन ईस बार कोरोना महामारी कोविड -19 के कारण बाहर से लोगों को आने के लिए निमंत्रण नहीं दिया गया है । और न ही विधालय का संचालन हो रहा है।तो ऐसी स्थिति में पूरे सादगी के साथ आपस में शोशल डीस्टेस को ध्यान में रखते हुए गांव व प्रखंड के लोगों के द्वारा कार्यक्रम मनाने का निर्णय लिया गया है।बैठक में मुख्य रूप से बाबूराम सोरेन,पतिराम हेम्ब्रम, मांझो हेम्ब्रम, भुनेश्वर किस्कू, बुधन हेम्ब्रम, शनिचर बेसरा,मंगू किस्कू, बिजय टुडू,मेरीगोटी हेम्ब्रम, आदि लोग उपस्थित थे।