जैनियों के महान तीर्थ स्थल मधुवन के श्री दिगम्बर जैन उपरैली कोठी मधुवन समवशरण मंदिर मे विराजमान माता पदमावती की गोद भराई एवम चोलाश्रृंगार का पूजन बडे ही हर्षोउल्लास एवम पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया।संस्था के प्रबंधक सुधाकर अन्नदाते ने बताया की माता पदमावती का चोलाश्रृंगार व गोदभराई का कार्यक्रम सालोभर पूरे श्रद्धा एवम उत्साह के साथ मनाया जाता है।लेकिन शुक्रवार को विशेष तौर पर एवम पूरे उमंग के साथ मनाते हैं।उसी तौर पर शनिवार को मांं दूर्गा के प्रथम दिवस के पूजन पर विशेष आयोजन किया गया । मुम्बई के श्रद्धालु अजय कुमार बाबुलाल शाह परिवार की ओर से पूजन कराया गया। पूजन के बाद माता पदमावती का चोलाश्रृंगार एवम गोदभराई किया गया। शाम को भक्ति संगीत का आयोजन कर आरती उतारी गई।मौके पर मुख्य रूप से मनोज जैन,उज्जवल जैन,राजा जैन,पंकज जैन,सुधीर जैन,नागेंद्र सिंह, सुमन सिन्हा, देवेन्द्र जैन,लाजपतराय जैन,राजकुमार जैन,शैलेश जैन,डीम्पल जैन,प्रवीण जैन,अनुप जैन,महेन्द्र तिवारी, मनीष जैन,अमित जैन,सुनील जैन,आदि लोग उपस्थित थे।