जैनियों के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुवन मे सरकार के नियमो से पूरा पूरा अस्त व्यस्त हो गया है।जैन समाज मधुवन के अध्यक्ष सतेन्द्र जैन व मंत्री अतुल कुमार जैन ने संयुक्त रुप से देश के रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्रांक 622 के तहत पत्र दिया है।की पारसनाथ रेलवे स्टेशन मे यात्रियों की सुविधा अनुसार 24 ट्रेनो का ठहराव था।लेकिन पीछले 22 मार्च से सभी ट्रेनो का ठहराव कोरोना वायरस की भय से बंद कर दिया गया था।लेकिन पीछले सप्ताह से चार ट्रेनो का ठहराव किया गया है।लेकिन यात्रियों के आगमन की सुविधाएं नहीं होने से तीर्थ यात्रियों का आगमन शुन्य है।और तीर्थ स्थल मे विरान बना हुवा है।सभी वाहन चालकों,डोली वाले मजदूर, दैनिक मजदूर ,दुकानदार, एवम संस्थाओं की आर्थिक स्थिति जस का तस बनी हुई है।जैन समाज के अध्यक्ष व मंत्री ने रेल मंत्री से मांग किया है की सभी 24 ट्रेनों का ढहराव पारसनाथ रेलवेस्टेशन मे किया जाए।ताकी यात्रियों का आगमन की सुविधा बहाल हो एवम यात्रियों का आगमन जब प्रारंभ होगा तो लोगों को रोजगार मुहैया होगी।एवम बेरोजगारी की समस्या खत्म होगा।