जगरनाथ महतो के जल्दी ठीक होने के लिए पारसनाथ में की पूजा-अर्चना ।
SHIKHAR DARPANWednesday, October 21, 2020
0
मधुबन,शिखर दर्पण संवाददाता ।
जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुवन स्थित पारसनाथ पर्वत मे 23 वें तीर्थकर भगवान पार्श्वनाथ टोंक मे वुधवार को झारखंड राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य मे सुधार एवम स्वास्थ्य होने के लिए भगवान के यहां पूजा अर्चना कर प्रार्थना किया गया।एवम टोंक मे प्रसाद चढाते गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गिरिडीह विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि निलकंठ महतो ने बताया की विधायक सह शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो एक जुझारू नेता व मंत्री है।वे हर हमेशा आम जनता के साथ रहते हुए कार्य करने वाले नेता है।उनका तबियत खराब होने की सुचना मिलने से आम जनता व पार्टी के लोगों ने देवी देवता व इस्टदेव की पूजा मे लीन है।एवम जगह-जगह पूजा व होम जाप चल रहा है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अम्बिका राय,विधाभुषण मिश्रा,अभिषेक सहाय,पिन्कु साहु,शंकर पाण्डेय, विरजु मरांडी,दीलिप तुरी,प्रसादी महतो,महावीर मुर्मू, युवराज महतो,हीरालाल महतो,लैयका तुरी,मनोज महतो,सुरज तुरी, विश्वनाथ महतो,कारू राय,महेंद्र महतो,सुकर महतो,कैलाश सिंह, आदि लोगों ने भगवान से प्रार्थना किया है।