पूण्यसागर जी महाराज का 55 वां वर्ष वर्धन दिवस मनाया गया ।
SHIKHAR DARPANWednesday, October 21, 2020
0
मधुबन,शिखर दर्पण संवाददाता ।
जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुवन के श्री दिगम्बर जैन मध्यलोक शोधसंस्थान मे वुधवार को प्रथामाचार्य चारित्र चक्रवर्ती शांति सागर के पट्ट परम्परा के चतुर्थ पट्टाधीश आचार्य रत्न अजित सागर महाराज के संधस्थ मुनि पुण्यसागर जी महाराज का 55वां वर्षवधर्न दिवस बडे ही हर्षोउल्लास एवम पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया।यह जानकारी संधस्थ ब्र० वीणा दीदी उर्फ बिगुल ने दिया।उन्होंने बताया की महाराज श्री का 55वां जन्मोत्सव का सभी कार्यक्रम जुम चैनल के माध्यम से प्रसारित किया गया । जो पूरे देश मे हजारों श्रावक व श्राविकाओं ने जुम से जुड कर कार्यक्रम में सामिल हुए।
गौहाटी के श्रावक अजित जैन ने बताया की मुनिश्री के जन्मोत्सव के पश्चात मंदिर में धर्म अराधना का कार्यक्रम किया गया।एवम दोपहर को विशाल प्रवचन हाल मे धार्मिक प्रवचन मुनि श्री व कार्यक्रम मे उपस्थित अनेकों संतो के द्धारा दिया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के प्रबंधक सुधाकर अन्नदाते, राजकुमार जैन,लाजपत राय जैन,बी०एन०चौगले, उज्जवल जैन,मनोज जैन,पंकज जैन,शैलेश जैन,डीम्पल जैन,सुधीर जैन,अनुप जैन,सतेन्द्र जैन,त्रषभ जैन,अलोक जैन,अतुल जैन,मनीष जैन,अमित जैन,अजीत जैन,प्रवीण जैन,सुनील जैन,सुमन सिन्हा, नागेन्द्र सिंह, लक्षमण राम जोशी,फरसाराम जोशी,डां०त्रिपुरारी गीरी,थानुराम महतो,बिजय सिंह, दीपक सिंह, महेन्द्र तिवारी, केशव तिवारी, चंदन तिवारी,पवन शर्मा,देवेन्द्र जैन, आदि लोग उपस्थित थे।