युवा इंटक एवं कांग्रेस पार्टी के तरफ से दुर्गा पूजा को देखते हुए कोरोना सेफ्टी किट का विभिन्न पूजा पंडालों में वितरण किया गया।
SHIKHAR DARPANWednesday, October 21, 2020
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
बुधवार को युवा इंटक एवं कांग्रेस पार्टी के तरफ से दुर्गा पूजा को देखते हुए कोरोना सेफ्टी किट का विभिन्न पूजा पंडालों में वितरण किया गया वितरण करने वालों में युवा इंटक एवं कांग्रेस पार्टी के तरफ से ऋषिकेश मिश्रा, कैसर तोहिद, शमशेर आलम मौजूद थेl इस मौके पर ऋषिकेश मिश्रा ने बताया कि गिरिडीह जिला के तमाम दुर्गा मंडप पर युवा इंटक के तरफ से नवमी पूजा तक सेफ्टी किट का वितरण किया जाएगा, इंटक नेता सह कांग्रेस (अल्पसंख्यक विभाग) सदर प्रखंड के चेयरमैन कैसर तोहिद ने बताया कि कोरोना से सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय इंटक के द्वारा लिया गया है।और तमाम पूजा पंडालों में सुरक्षा किट वितरण किया जा रहा है, शमशेर आलम ने बताया कि सुरक्षा किट मे मास्क, सेनीटाइज, दस्ताना उपलब्ध कराया गया है आने वाले दीपावली एवं छठ के समय भी इस तरह का सुरक्षा कीट दुर्गा मंडप पूजा स्थानों पर उपलब्ध कराया जाएगा, सीसीएल बनियाडीह मंडप में कोरोनावायरस सेफ्टी किट जाते वक्त गिरिडीह सीसीएल के वरीय कार्मिक प्रबंधक राजीव कुमार भी मौजूद थे