मधुबन चिरकी ग्रामीण पेयजल आपूर्ति तीन दिनों से बंद ।
SHIKHAR DARPANWednesday, October 21, 2020
0
मधुबन,शिखर दर्पण संवाददाता ।
जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन में मधुवन -चिरकी पेयजल आपूर्ति योजना पीछले तीन दिनो से बंद पड़ा है।करीब सात से आठ हजार आबादी पानी के लिए हहाकार कर रही है। विभाग की लापरवाही से आम जनता ने नराजगी जताया है।पेयजल आपूर्ति योजना से जुडे मधुवन एवम चिरकी के लोगो ने आरोप लगाया है की पेयजल आपूर्ति योजना हाथी के दांत के समान है कभी भी जरूरत मे पानी नहीं मिलता है।झारखण्ड सरकार की ओर से करोड़ों की लागत से योजना प्रारंभ किया गया था।लेकिन टांई-टांई फीस है।हमेशा पर्व त्योहार मे पानी का स्पलाई बंद रहता है।वहीं आम दिन मे भी हमेशा पानी बंद मिलता है।चाहे पाईप टुटने से लेकर मोटर जल जाने की समस्या हो या बिजली की समस्या हो,इन सभी समस्याएं से आम जनता उब चुका है।पानी की समस्या से मुख्य रूप से विधाभुषण मिश्रा,अभिषेक सिन्हा, नागेन्द्र सिंह, प्रदीप सिन्हा, छोटू तुरी,पिन्कू साहु,राकेश गुप्ता, शंकर पाण्डेय, ओमप्रकाश सिंह, मनोज अग्रवाल, दीलिप मुंडा,नौसाद आलम,शमसाद आलम,संजय साव,सहीत सैकड़ों लोग परेशान है।