नावाडीह के विवादित जमीन पर अनुमंडल दंडाधिकारी ने यथास्तिथि बनाये रखने का नोटिस जारी किया।
SHIKHAR DARPANWednesday, October 28, 2020
0
सरिया,शिखर दर्पण संवाददाता।
सरिया के नावाडीह राजदाह धाम मोड़ के पास स्थित जमीन पर दो पक्षों के द्वारा दावा करने को लेकर विधि-व्यवस्था भंग होने की संभावना को देखते हुए उक्त विवादित जमीन पर धारा 145 के तहत यथास्तिथि बनाये रखने का नोटिस अनमुण्डल दंडाधिकारी के द्वारा जारी किया गया है ! जारी नोटिस के माध्यम से कहा गया है कि पंकज कुमार साव प्रथम पक्ष बनाम विजित बिहारी साव का विवाद मामला धारा 145 के तहत अधोहस्ताक्षरी के न्यायलय में चल रहा है,लिखा है कि मौजा नावाडीह खाता नम्बर 83,43,10 प्लॉट नम्बर 183 रकबा 90 डिसमिल,प्लॉट 184 रकबा59 डिसमिल एवं प्लॉट नम्बर 185 रकबा 16 डिसमिल है, जिसपर प्रथम पक्ष यानी पंकज साव के द्वारा न्यायालय में लिखित सूचना दिए जाने के बाद उक्त विवादित जमीन पर दोनों पक्षों के दावा करने के कारण विधि-व्यवस्था भंग होने की संभावना है जिसे देखते हुए वादग्रस्त भूमि पर यथास्तिथि बनाये रखने का नोटिस जारी किया गया है।