पीरटांड़ में 405 लोगों का कोरोना जांच किया गया जिसमें सभी नगेटीव पाए गए ।
SHIKHAR DARPANWednesday, October 28, 2020
0
मधुबन,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ प्रखंड के पांच दुर्गा पूजा मंडपों मे वुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया । मेला मे शामिल लोगों का कोरोना जांच किया गया।जिसमे सभी व्यक्तियो को रेपीट एन्टीजेन टेस्ट किया गया।जिसमे कुल 405 लोगों का जांच किया गया। सभी मरीजो का रिपोर्ट नगेटिव मिला है।
समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पीरटांड़ के बीपीएम सरीता कुमारी ने बताया की पीरटांड़ प्रखंड के चिरकी दुर्गा मंडप मे लगे शिविर मे कुल 87 मरीज,मधुवन दुर्गा मंडप मे 56 व्यक्ति, हरलाडीह दुर्गा मंडप मे 121 , खुखरा दुर्गा मंडप मे 51 एवम पालगंज दुर्गा मंडप मे 87 लोगों का जांच किया गया। खुशी की बात रही कि सभी लोगो का रिपोर्ट नगेटिव आया है । बीपीएम सरीता कुमारी ने बताया की पांचो दुर्गा मंडपों मे लगे कैम्पो मे स्वास्थ्य विभाग के एम०पी० डब्लु० एवम एएनएम के द्धारा कोरोना जांच किया गया।जांच शिविर मे मुख्य रूप से बी०पी०एम० सरीता कुमारी के अलावे सनातन मंडल,राजेश कुमार, शैलेश कुमार, टेकलाल महतो,रामेश्वर मरांडी,मृत्येजंय कुमार,जीतु कुमार,लुथा टुडू,पार्वती कुमारी, गुरूप्रसाद केसरी,उनीता कुमारी, प्रभा कुमारी, बी०टी०टी० महादेव कुमार सेन,जिला परिषद सदस्या मायनो हेम्ब्रम आदि लोग उपस्थित थे।