शिक्षा मंत्री के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए सामूहिक पूजन ।
SHIKHAR DARPANSaturday, October 24, 2020
0
मधुबन,शिखर दर्पण संवाददाता ।
जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुवन स्थित श्री दिगम्बर जैन उपरैली बीसपंथी कोठी बगीचा मंदिर मे जैन समाज व बाजार सेवा समिति के सदस्यों ने सामुहिक रुप से भगवान पार्श्वनाथ की पूजा अर्चना कर भगवान पार्श्वनाथ से प्रार्थना कर राज्य के शिक्षा मंत्री व जन जन के नेता जगरनाथ महतो की जल्द स्वस्थ्य होने की कामना कि है।जैन समाज के अध्यक्ष सतेन्द्र कुमार जैन ने बताया की जैन समाज के उत्साहित लोगों के द्धारा पीछले एक सप्ताह से नित्यदिन प्रातःकाल मंदिर जी के प्रागंण मे विराजमान प्रभुजी का प्रक्षालपूजा कर भगवान का अभिषेक कर शिक्षा मंत्री का स्वास्थ्य के लिए शांतिधारा का पाठ का आयोजन किया जा रहा है।और आगे भी जारी रहेगा। धार्मिक कार्यक्रम में मुख्य रूप से सतेन्द्र जैन,अतुल जैन, महेंद्र प्रसाद,अम्बिका राय, प्रेमचंद जैन,अर्पित जैन,विधाभुषण मिश्रा,अभिषेक सहाय,पिन्कू साहु,आदि लोग सामिल थे।